हजारों रुपये का पुआल जलकर राख
आग तापने के क्रम में पूंज में लगी आग नोनीहाट : सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत लकड़बांक गांव में सत्यनारायण मंडल के घर के पीछे रखे पूंज में आग लगने से हजारों रुपये का पुआल जल कर स्वाहा हो गया. घटना शनिवार की है. सत्यनारायण मंडल ने बताया कि बच्चे वहां आग ताप रहे थे. आशंका है […]
आग तापने के क्रम में पूंज में लगी आग
नोनीहाट : सरैयाहाट प्रखंड अंर्तगत लकड़बांक गांव में सत्यनारायण मंडल के घर के पीछे रखे पूंज में आग लगने से हजारों रुपये का पुआल जल कर स्वाहा हो गया. घटना शनिवार की है. सत्यनारायण मंडल ने बताया कि बच्चे वहां आग ताप रहे थे. आशंका है कि खेल-खेल में पुंज में आग की लपट चली गयी होगी. आग पकड़ने पर ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से पानी आग पर काबू पाया.