सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन से ही होगा राज्य का विकास : डॉ लोइस

दलाही : समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी पश्चिमी मसलिया के गुमरो पहाड़ में आयोजित वन भोज में शरीक हुईं. मंत्री डॉ मरांडी ने उपस्थित लोगों को सीएनटी एसपीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी के संशोधन से ही झारखंडवासियों का और राज्य का विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 1:20 AM

दलाही : समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी पश्चिमी मसलिया के गुमरो पहाड़ में आयोजित वन भोज में शरीक हुईं. मंत्री डॉ मरांडी ने उपस्थित लोगों को सीएनटी एसपीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएनटी व एसपीटी के संशोधन से ही झारखंडवासियों का और राज्य का विकास होगा.

इससे जनता को लाभ मिलेगा. विपक्ष के लोगों ने भोली- भाली जनता को बरगलाने का काम किया है. विपक्ष के लोगों के बातों में न फंसे, सरकार जनता की हित में काम कर रही है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने की बात कही तथा लोगों को सरकरी योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, मुकेश अग्रवाल, महेश गण, अजय पाठक, राजेंद्र सिंह, मनोज यादव, दशरथ रुंज, जितेन दास, विकास दास, अक्षय दास, लाल्टू नंदी, राजेश नंदी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version