हादसे में किशोर की मौत
चिरुडीह बस स्टैंड जाने के क्रम में मामा-भांजा ट्रक की चपेट में आया हादसे में चार वर्षीय बच्चा भी हो गया घायल शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चिरुडीह के पास ट्रक की चपेट में साइकिल सवार के आने से एक बच्चा व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना […]
चिरुडीह बस स्टैंड जाने के क्रम में मामा-भांजा ट्रक की चपेट में आया
हादसे में चार वर्षीय बच्चा भी हो गया घायल
शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चिरुडीह के पास ट्रक की चपेट में साइकिल सवार के आने से एक बच्चा व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घायल साइकिल सवार मोहुलबोना निवासी 17 वर्षीय दिलीप टुडू व 4 वर्षीय उमेश मुरमू को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में दिलीप टुडू की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दिलीप टुडू अपनी दीदी व भांजा के साथ
चिरुडीह बस पड़ाव जा रहा था. बहन पैदल खेत के रास्ते जा रही थी तथा मामा-भांजा साइकिल पर सवार थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रक की चपेट में साइकिल आ गयी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में मोहुलबोना निवासी 17 वर्षीय दिलीप टुडू ने दम तोड़ दिया.