नये एसपी मयूर पटेल ने किया योगदान
2007 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं पटेल मयुर कन्हैयालाल पाकुड़, पलामू, गढ़वा के साथ-साथ सीआईडी व स्पेशल ब्रांच के भी रह चुके हैं एसपी दुमका : मका जिले के 70 वें पुलिस अधीक्षक के रुप में पटेल मयुर कन्हैयालाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से उन्होंने प्रभार लिया. […]
2007 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं पटेल मयुर कन्हैयालाल
पाकुड़, पलामू, गढ़वा के साथ-साथ सीआईडी व स्पेशल ब्रांच के भी रह चुके हैं एसपी
दुमका : मका जिले के 70 वें पुलिस अधीक्षक के रुप में पटेल मयुर कन्हैयालाल ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से उन्होंने प्रभार लिया.
श्री कुमार सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नत होने के बाद चाईबासा के पुलिस उप महानिरीक्षक बनाये गये हैं. श्री कुमार के महज सात माह के कार्यकाल में दो दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार कर पाने में तथा इस इलाके में माओवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने में दुमका पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी.
प्रभार ग्रहण करने के बाद नये एसपी पटेल मयुर कन्हैयालाल ने कहा कि वे पूर्व एसपी के द्वारा किये गये बेहतर कार्यों को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे. नक्सली समस्या का समाधान हो और विकास के कार्य पूरी तरह सफलतापूर्वक हो सके, इसके लिए सुरक्षा प्रदान करने का भी उनका प्रयास रहेगा. उनकी प्राथमिकता उपराजधानी के अनुरुप बेहतर पुलिसिंग देने की होगी. प्रभार ग्रहण करते वक्त पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं रौशन गुड़िया, नगर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी एवं पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद मौजूद थे.