गोड्डा ने कोलकाता व जमशेदपुर ने पाकुड़ को हराया
दुमका : र्गीय प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुमका के गांधी मैदान में दो मैच खेले गये. पहले मैच में जमशेदपुर ने पाकुड़ को 96 रन से तथा दूसरे मैच में गोड्डा ने कोलकाता को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया. पहले मैच में पाकुड़ ने टॉस […]
दुमका : र्गीय प्रमोद कुमार लाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुमका के गांधी मैदान में दो मैच खेले गये. पहले मैच में जमशेदपुर ने पाकुड़ को 96 रन से तथा दूसरे मैच में गोड्डा ने कोलकाता को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया. पहले मैच में पाकुड़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. जमशेदपुर की ओर से निखिल भारती के 33 रन दीपक के 36 रन और अमित तिवारी के 25 रन की बदौलत जमशेदपुर ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की टीम सेवास्टीन तथा गौरव के 18-18 रनों की बदौलत 14 ओवर पांच गेंदों में अपने सभी विकेट खेकर 109 रन ही बना सकी. पाकुड़ की ओर से सन्नी ने चार ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया.
राहुल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन जबकि रोहित ने तीन ओवर में 19 रन खर्च कर दो विकेट लिए थे. जमशेदपुर की ओर से जितेंद्र ने 3.5 ओवर में 14 रन खर्च कर चार जबकि भानु ने तीन ओवर में 12 रन खर्च कर चार विकेट लिये. जमशेदपुर के भानु मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये. दूसरे मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की तथा 13.2 ओवर में अमित भारती और सचिन के 21-21 रन की मद्द से सिर्फ 78 रन पर ऑल आउट हो गये. जीत के लिए आवश्यक 79 रन गोड्डा ने सौरभ के 15 रन तथा बड़ियाम के 11 रन की मद्द से 16.3 ओवर में आठ विकेट खोकर बना लिये. गोड्डा की ओर से अब्दूल हक ने चार ओवर में 22 रन खर्च कर तथा सौरभ ने चार ओवर में महज नौ रन खर्च कर तीन-तीन विकेट लिए. जबकि कोलकाता की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो अजहर ने चार ओवर में 23 रन खर्च कर तीन विकेट तथा मो नसीम ने तीन ओवर में 15 रन खर्च कर दो विकेट लिये. गोड्डा के सौरभ मैन ऑफ द मैच घोषित किये गये.खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने वालों में दर्शक दीर्घा में उमाशंकर चौबे, प्रायोजक विनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाशंकर झा, हैदर हुसैन, वरुण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पांडेय, निमाय कान्त झा, बंशीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविंद कुमार, राजकिशोर साह, ललित पाठक, रविकांत झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो मुकिम अंसारी, मो शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबू, अशोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिठु यादव, मो अंजुम, बादल चटर्जी, अतुल कुमार झा, मो अकबर, विपिन जायसवाल, महेशराम चंद्रवंशी आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.