महिमा झा की मौत के तीन दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
पुलिस ने दर्ज किया था यूडी केस मृतक के पति, सास, भैंसूर और गोतनी पर दर्ज हुआ केस दुमका : हर के लखीकुंडी निवासी सबित कश्यप ने बहन महिमा झा को उसके पति और ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करने और जहर खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
पुलिस ने दर्ज किया था यूडी केस
मृतक के पति, सास, भैंसूर और गोतनी पर दर्ज हुआ केस
दुमका : हर के लखीकुंडी निवासी सबित कश्यप ने बहन महिमा झा को उसके पति और ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करने और जहर खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक के पति अविनाश चंद्र झा, सास पूर्णिमा देवी,भैंसूर अश्वनी झा और गोतनी बबीता झा के विरुद्ध भादवि की धारा 304 बी एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. 13 जनवरी को जहर खाने से महिमा झा की मौत हो गयी थी. मौत के बाद नगर थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिमा झा की शादी 4 जून 2014 को अविनाश चंद्र झा के साथ हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद से ही दहेज के लिए पति, सास, भैंसूर और गोतनी प्रताड़ित करने लगे थे. दहेज के रूप में दुमका में दो कठ्ठा रजिस्ट्री जमीन की मांग करते थे.
सास अपने बहू महिमा से कहा करती थी कि जबतक जमीन नहीं मिलेगा तबतक प्रताड़ित करेंगे. 13 जनवरी के सुबह फोन पर महिमा की हालत खराब होने की सूचना पर जब पहुंचा तो देखा कि बहन छटपटा रही थी. उसने अपने भाई को बताया कि पति और सास ने मिलकर कुछ पिला दिया है. अगर मुझे कुछ हो गया तो उन्हें छोड़ना नहीं. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी थी.