लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू का निधन
श्रद्धांजलि के लिए रांची ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर गोपीकांदर के रांगा गांव में पारंपरिक रीति रिवाज से होगी अंत्येष्टि दुमका : झामुमो के नेता सह लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू का मंगलवार की शाम 5.40 बजे निधन हो गया. डॉ मुर्मू डायबिटीज से पीड़ित थे. सुबह से ही उनकी तबीयत नासाज […]
श्रद्धांजलि के लिए रांची ले जाया जा रहा है पार्थिव शरीर
गोपीकांदर के रांगा गांव में पारंपरिक रीति रिवाज से होगी अंत्येष्टि
दुमका : झामुमो के नेता सह लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल कुमार मुर्मू का मंगलवार की शाम 5.40 बजे निधन हो गया. डॉ मुर्मू डायबिटीज से पीड़ित थे. सुबह से ही उनकी तबीयत नासाज थी. दिन के ढाई बजे उनकी तबीयत थोड़ी और खराब हो गयी, जिसके बाद उनके करीबी श्रीराम दुमका के सदर अस्पताल से डॉ एएम सोरेन को विधायक के स्थानीय आवास कड़हरबिल ले गये. बाद में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीन डाक्टरों की टीम क्रमश देवाशीष रक्षित, डॉ एएम सोरेन तथा डॉ सुदीप्तो सिन्हा ने उनकी जांच की तथा मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें मिरगी जैसी परेशानी हुई, जिसके बाद उनका शरीर ठंडा पड़ गया.
शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेने ने बताया कि बुधवार सुबह श्री मुर्मू का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया जाएगा, जहां दिवंगत विधायक को सदन के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी. बाद में गाेपीकांदर प्रखंड के रांगा गांव में पारंपरिक रीति िरवाज से अंत्येष्टि की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही डॉ अनिल मुर्मू अपने क्षेत्र से दुमका पहुंचे थे और दुमका में अपने आवास में ठहरे हुए थे. बुधवार की सुबह उनका रांची प्रस्थान करने का प्लान था, ताकि 11 बजे से विधानसभा सत्र में शामिल हो सकें.
छात्र आंदोलन की उपज थे अनिल
डॉ अनिल मुर्मू झारखंड आंदोलन के वक्त आजसू नेता के रूप में उनकी पहचान थी. छात्र राजनीति के बाद उन्होंने दुमका के ही एएन डिग्री कॉलेज में अध्यापन किया. पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्होंने झामुमो का दामन थामा था और पार्टी ने उन्हें लिट्टीपाड़ा का टिकट दिया था. जिसके बाद वे विधायक चुने गये थे.