निर्णय. सिदो कान्हू मुर्मू विवि की सिंडिकेट की बैठक में दिये गये निर्देश
Advertisement
एनएसएस राशि 30 तक विवि को दें कॉलेज
निर्णय. सिदो कान्हू मुर्मू विवि की सिंडिकेट की बैठक में दिये गये निर्देश गोड्डा कॉलेज गोड्डा के निलंबित शिक्षक पर अधिवक्ता के सलाह पर होगीकार्रवाई सिलाई-कढ़ाई को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कराने पर भी हुई चर्चा दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक कुलपति आवास पर बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता डॉ […]
गोड्डा कॉलेज गोड्डा के निलंबित शिक्षक पर अधिवक्ता के सलाह पर होगीकार्रवाई
सिलाई-कढ़ाई को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कराने पर भी हुई चर्चा
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक कुलपति आवास पर बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता डॉ कमर अहसन ने की. बैठक में एसपी कॉलेज को प्रभारी प्राचार्य डॉ जगन्नाथ दास के आग्रह पर पीजी पुराने भवन से 100 बेंच एवं डेस्क देने का निर्णय लिया गया. गोड्डा कॉलेज गोड्डा के निलंबित शिक्षक डॉ गोपाल सिंह मामले में विश्वविद्यालय अधिवक्ता सोहेल अनवर के सलाह के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. डॉ सिंह का मामला सीबीआई के पास है.
निलंबित शिक्षक डॉ एके श्रीवास्तव मामले में अधिवक्ता की राय को स्वीकृत करते हुए स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मामले में कॉलेज ऑफ इंस्पेक्टर डॉ गौरव गंगोपाध्याय को जांच पदाधिकारी नियुक्ति करते हुए उन्हें 25 जनवरी तक स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बैठक में एनएसएस बजट की स्वीकृति दी गयी है. 30 जनवरी तक विश्वविद्यालय की अंश राशि को खाता में स्थानांतरित किये जाने के आदेश दिये गये. फरवरी के अंत में एनएसएस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आहूत करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिये गये. एनएसएस के जर्जर वाहन को बदल नये वाहन की खरीद करने पर भी चर्चा की गयी. साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव के सर्टिफिकेट कोर्स सिलाई-कढ़ाई आदि के प्रस्ताव पर विचार करते हुए अन्य कॉलेजों में भी ऐसे कोर्स प्रारंभ करने पर चर्चा हुई.
बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर एएन कॉलेज दुमका के शिक्षक सह लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू के दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गयी. साथ ही उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी. अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव डाॅ प्रसून कुमार घोष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement