राजा सिमरिया के परसातरी गांव में जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, उठा मामला
Advertisement
खाद्य सुरक्षा सूची में गांव के किसी व्यक्ति का नाम नहीं
राजा सिमरिया के परसातरी गांव में जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, उठा मामला ग्रामीण केरोसिन व अनाज पाने से हो रहे वंचित बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड राजा सिमरिया पंचायत के परसातरी गांव में रविवार को जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. खाद्य सुरक्षा […]
ग्रामीण केरोसिन व अनाज पाने से हो रहे वंचित
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड राजा सिमरिया पंचायत के परसातरी गांव में रविवार को जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारियों के नाम सूची में नहीं रहने से लोगों ने केराेसिन तेल एवं अनाज नहीं मिलने की बात कही. जिप सदस्य श्री मंडल ने बताया कि बीस घर के आबादी वाले इस गांव में एक भी परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों में काफी अंसतोष है.
ग्रामीणों ने जिप सदस्य को बताया कि इस गांव को मुख्य रोड से जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. वहीं बिजली के अभाव में ग्रामीण 52 रुपये प्रति लीटर केरोसिन तेल खरीद कर डिबरी व लालटेन जलाते हैं. मौके पर विरेंद्र दास, रामलाल दर्वे, नरेश कुंवर, महापद मांझी, ईश्वर परैया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement