अगलगी में हजारों की संपति जलकर खाक
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड बरमासा पंचायत के पहाड़पुर गांव में बीती देर रात सुंदर हांसदा के पुआल के घर में आग लग गयी. जिसमें घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, बरतन, नकदी, साइकिल सहित करीब 70 हजार रुपये की संपति जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. घर […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड बरमासा पंचायत के पहाड़पुर गांव में बीती देर रात सुंदर हांसदा के पुआल के घर में आग लग गयी. जिसमें घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, बरतन, नकदी, साइकिल सहित करीब 70 हजार रुपये की संपति जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. घर में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया. पीडि़त परिवार ने पंचायत जनप्रतिनिधि एवं अंचलाधिकारी से मदद की गुहार लगायी है.