अबतक 23000 आवेदन बैंकों में लंबित

डीएलसीसी की बैठक में डीबीटी की प्रगति रिपोर्ट देख उपायुक्त ने नाराजगी जतायी है. सभी बैंकों के पदाधिकारियों को आधार सीडिंग, एनपीसीआइ मैपिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिसम्बर 2016 तिमाही की डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:58 AM

डीएलसीसी की बैठक में डीबीटी की प्रगति रिपोर्ट देख उपायुक्त ने नाराजगी जतायी है. सभी बैंकों के पदाधिकारियों को आधार सीडिंग, एनपीसीआइ मैपिंग के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

दुमका : जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिसम्बर 2016 तिमाही की डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से डीबीटी को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुई सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे आधार सीडिंग तथा एनपीसीआई मैपिंग पर विशेष ध्यान देते हुई कार्य मे तेजी लाये. ताकि छात्रों, मनेरगा मजदूरों, सामाजिक पेंशनधारियों को डाइरेक्ट लाभ समय पर मिल सके, साथ ही साथ उन्हेांने बैंकों के जिला समन्वयकों को कहा कि आने वाले समय मे छात्रों के छात्रवृति हेतु 40000 बैंक खाते खोले जाने हैं, जिसमे 23000 फार्म बैंक के पास लंबित है जिसे 15 दिनों के अन्दर लक्ष्य बनाकर खाता खोलना होगा. उपायुक्त ने निर्देश दिया गया कि आरसेटी के माध्यम से नक्सल प्रभावित प्रखण्डों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए.
एलडीएम ने सभी बैंको के समन्वयकों को अवगत कराया कि वार्षिक ऋण योजना 2016-17 के अंर्तगत दुमका जिला का लक्ष्य 395.61 करोड़ है. बैंक ने अभी तक 53.91 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तथा सभी बैंकों के समन्वयकों को यह विश्वास दिलाया कि यह लक्ष्य ससमय पूरा कर लिया जायेगा. एलडीएम के द्वारा वार्षिक ऋण योजना 2017-18 के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति द्वरा सर्वसम्मति पारित किया गया. जिसके अनुसार 407.71 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा गया है. डीडीएम नाबार्ड के द्वारा वित वर्ष 2017-18 का पीएलपी (पोटेंसियल लिंक क्रेडिट) का विमोचन किया गया. आरसेटी निदेशक के द्वारा बताया गया कि नए भवन का निर्माण बहुत जल्द प्रारंभ किया जायेगा.
पीएमईजीपी महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) ने सभी बैंकों के समन्वयकों को बताते हुए कहा कि सभी पीएमइजीपी आवेदकों का आवदेन पत्र आनलाइन माध्यम से बैंको मे भेज दिया गया है. सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन कर आरसेटी दुमका को सूचित करें ताकि ससमय लाभुकों को प्रशिक्षण दिया जा सके. एलडीएम इसीदोर कुजूर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक राज कुमार भुई, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक नवीन चन्द्र झा, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक इसीदोर कुजूर, गव्य विकास पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version