दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

नौ दिसंबर को ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे युवक को मारा था धक्का बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ बेलगुमा मार्ग पर कार पड़ाव राखाबांध के समीप नौ दिसंबर को ट्रैक्टर जेएच04एच/1401 के जोरदार धक्के से बाइक में जा रहे बदिया निवासी शिशु मरांडी घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:59 AM

नौ दिसंबर को ट्रैक्टर ने बाइक से जा रहे युवक को मारा था धक्का

बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकिनाथ बेलगुमा मार्ग पर कार पड़ाव राखाबांध के समीप नौ दिसंबर को ट्रैक्टर जेएच04एच/1401 के जोरदार धक्के से बाइक में जा रहे बदिया निवासी शिशु मरांडी घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. बाद में परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में देवघर ले गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी फुलकुमारी हेम्ब्रम ने पुलिस में लिखित शिकायत कर ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराया. भादवि की धारा 279, 338, 304ए एवं 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version