गोयल ट्रेडिंग में आयकर की टीम जांच को पहुंची
दुमका : दुमका में वनस्पति तेल, सरसो तेल, चीनी एवं दाल आदि के बड़े फर्म मेसर्स गोयल ट्रेडिंग कंपनी में मंगलवार को आयकर विभाग की धनबाद से आयी टीम ने जांच शुरू की है. विभाग की दस सदस्यीय सर्वे टीम शाम के पांच बजे पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि सर्वे का काम रातभर चलेगा और […]
दुमका : दुमका में वनस्पति तेल, सरसो तेल, चीनी एवं दाल आदि के बड़े फर्म मेसर्स गोयल ट्रेडिंग कंपनी में मंगलवार को आयकर विभाग की धनबाद से आयी टीम ने जांच शुरू की है. विभाग की दस सदस्यीय सर्वे टीम शाम के पांच बजे पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि सर्वे का काम रातभर चलेगा और सुबह इसके पूरा होने की उम्मीद है. विभाग के अधिकारी घोषित आय से संबंधित रिकार्ड आदि से मिलान कर रहे हैं.