प्रचार-प्रसार में जुटे झामुमो कार्यकर्ता
नोनीहाट : झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस पर 2 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं की भारी भीड जुटाने के लिए रामगढ प्रखंड झामुमो कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान और व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दुमका भागलपुर पथ पर नोनीहाट से लेकर खसिया और अमरपुर गांव तक पथ किनारे […]
नोनीहाट : झारखंड मुक्ति मोरचा के स्थापना दिवस पर 2 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं की भारी भीड जुटाने के लिए रामगढ प्रखंड झामुमो कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान और व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दुमका भागलपुर पथ पर नोनीहाट से लेकर खसिया और अमरपुर गांव तक पथ किनारे झंडी लगाये जा रहे हैं,
तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. कार्यकर्ता गांव गांव की दौरा कर पार्टी समर्थकों को दुमका गांधी मैदान पहुंचने का आमत्रंण दे रहे हैं. जिला सह सचिव अभय कुमार सिंह के अनुसार लोगों में उत्साह का माहौल है. भतोड़िया ए, लतबेरवा, अमरपुर, बरमसिया पंचायत क्षेत्र से भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचेंगे.