संगीतज्ञ पंडित ललन जी महाराज का निधन
कला के क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति, शोक में डूबे लोग सूचना भवन दुमका में शोक सभा का आयोजन किया गया दुमका : प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पंडित ललन जी महाराज का सोमवार को निधन हो गया. संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री स्व महाराज का जन्म 10 सितम्बर 1955 को बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड […]
कला के क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति, शोक में डूबे लोग
सूचना भवन दुमका में शोक सभा का आयोजन किया गया
दुमका : प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पंडित ललन जी महाराज का सोमवार को निधन हो गया. संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री स्व महाराज का जन्म 10 सितम्बर 1955 को बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड के गोकुला ग्राम में हुआ था. स्व महाराज संगीत की तीनों विधा गायन, वादन एवं नृत्य में प्रवीण थे. उन्होंने संगीत की आरंभिक शिक्षा बनारस घराने की ली थी.
स्व महाराज ने संगीत के नये घराने गोकुल घराने की भागलपुर में नींव रखी थी. उनके असामायिक निधन पर सूचना भवन में एक शोकसभा आयोजित की गयी. शोक सभा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्व पण्डित ललन जी महाराज के निधन को दुमका कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट की. उपायुक्त ने कहा कि दुमका के कला संस्कृति के क्षेत्र में उनके अमिट योगदान को देखते हुये उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मरणोपरांत ‘कला-सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा.
उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने स्व पण्डित ललन जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. इससे पूर्व उपायुक्त दुमका ने महात्मा गाँधी जी के पुण्यतिथि तथा स्व पण्डित ललन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि दी. उपस्थित सभी गणमान्यों ने पुष्पांजलि देकर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की. सभी सदस्यों ने स्व पंडित ललन जी महाराज तथा महात्मा गांधी के लिए दो मिनट का मौन रखकर भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
संगीत कुलभूषण की उपाधी से सम्मानित हुए थे पंडित जी
पं ललित महाराज संस्कार भारती के झारखंड प्रांतीय संगीत प्रमुख रहे थे. मंदार महोत्सव में संगीत कुलभूषण की उपाधि से भी वे सम्मानित हुए थे. सिकंदरा महोत्सव द्वारा भी उन्हें सम्मान प्रदान किया गया था. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद और प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से भास्कर व प्रवीण के परीक्षक रहे थे.