मांगें हो पूरी नहीं तो अप्रैल में देशव्यापी आंदोलन

प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा संसद भवन घेेरेंगे प्राथमिक शिक्षक दुमका : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा है कि देशभर के प्राथमिक शिक्षकों की चिरलंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संघ द्वारा नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 5:08 AM

प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा

संसद भवन घेेरेंगे प्राथमिक शिक्षक
दुमका : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा है कि देशभर के प्राथमिक शिक्षकों की चिरलंबित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संघ द्वारा नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा जायेगा. उसके बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं की जायेंगी तो 15 अप्रैल के बाद से पूरे देश में प्राथमिक शिक्षण चरणबद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. क्रमवार धरना-प्रदर्शन का आयोजन प्रखंडस्तर से लेकर राजधानी नयी दिल्ली तक किया जायेगा.
संसद भवन घेरने का भी काम प्राथमिक शिक्षक करेंगे. राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री गांधी ने कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाना, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर कर देशभर के तमाम शिक्षकों चाहे वह शिक्षाकर्मी हो या अनुबंधित अध्यापक, पारा शिक्षक, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा अनुबंधित अध्यापक-शिक्षक सभी को समान काम के आधार पर समान वेतन दिये जाने की है. श्री गांधी ने कहा कि सरकार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तर्ज पर स्थायी प्रारंभिक शिक्षा आयोग का भी गठन करना चाहिए, जिसके जरिये शिक्षक एवं शिक्षाहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान यथा शिक्षा के अधिकार का पालन, शिक्षकों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा, शिक्षकों की नियमित भर्ती करना, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक पहल करने और शिक्षकों के पुत्र-पुत्री को नि:शुल्क शिक्षा आदि लागू कराने की पहल हा सके. श्री गांधी ने बताया कि इन प्रस्तावों के साथ-साथ सातवें वेतन को उचित तरीके से लागू करवाने व ससमय वेतन दिलाने के मुद‍्दे पर भी चरचा 30 जनवरी को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय बैठक में की गयी है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह के अलावा महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, राआर रंगराजन, जीवन चंद्र बोरा, दीपक गोस्वामी, विनोद ठकरान, सतीश चंद्र मिश्र, जितेंद्र शाही आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version