समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विकास संबंधी योजनाओं कि समीक्षा की गयी. विकास की सभी तरह के योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने मनरेगा, इंदिरा आवास, 14वीं वित्त आयोग आदि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की बात कही. डोभा निर्माण की भौतिक स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 5:13 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में मंगलवार को विकास संबंधी योजनाओं कि समीक्षा की गयी. विकास की सभी तरह के योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने मनरेगा, इंदिरा आवास, 14वीं वित्त आयोग आदि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की बात कही. डोभा निर्माण की भौतिक स्थिति से अवगत हुए. प्रत्येक पंचायत में 22-22 डोभा निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में राशि भेजने एवं आवास निर्माण हेतु उसका ले आउट के बारे में भी चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मी नपेंगे.

लंबित कार्यों का पंचायतवार समीक्षा की गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं का विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जहां-जहां डोभा निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उसकी प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. रोजगार सेवक को मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण स्थल चयन की सूची अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से योजनाओं के भौतिक स्थिति की जानकारी ली. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर जेएसएस, बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version