जेएमएम का 38वां स्थापना दिवस कल पहली बार नहीं होगा मंच से कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 38वें स्थापना दिवस को लेकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान में विशाल मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभा के बावत दुमका में दर्जनों हाॅर्डिंग लगाये गये हैं. इसके अलावा सभी पोल व खंभों में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 5:15 AM

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के 38वें स्थापना दिवस को लेकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान में विशाल मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभा के बावत दुमका में दर्जनों हाॅर्डिंग लगाये गये हैं. इसके अलावा सभी पोल व खंभों में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, युवा मोरचा अध्यक्ष वसंत सोरेन, विधायकों में नलिन सोरेन व सीता सोरेन के फ्लैक्स लगवाये गये हैं, जिनमें इन नेताओं को हाथ लहराते हुए आगंतुकों का अभिवादन करते दर्शाया गया है.

डॉ अनिल के नाम पर भी बना गेट
हाल ही में अपने लिट‍्टीपाड़ा विधायक को खो देने वाले झामुमो ने उन्हें याद करते हुए एसपी कॉलेज के पास उनके संस्मरण में एक विशाल तोरण द्वार बनवाया है. डॉ अनिल छात्र राजनीति की ही उपज थे.
दिवंगत नेताओं की लगेगी तसवीर
इस बार मंच के सामने सांस्कृतिक मंच नहीं होगा. हर साल सांस्कृतिक मंच में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार बुलाये जाते थे. डॉ मुर्मू के निधन की वजह से पार्टी इस बार सादगी में ही जनसभा करेगी. सांस्कृतिक मंच वाले जगह पर स्व डॉ अनिल मुर्मू, स्व सालखन सोरेन व स्व दुर्गा सोरेन की तस्वीर लगी रहेगी, जिन्हें श्रद्धापुष्प अर्पित करने के बाद सभा की शुरुआत होगी. केबल पर इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version