11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : झामुमो का 38 वां झारखंड दिवस आज, एसपी कॉलेज से निकली रैली

संवाददाता, दुमका झारखंड मुक्ति मोरचा का 38 वां स्थापना दिवस गुरुवार को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. झारखंड राज्य के निर्माण के संकल्प के साथ शुरू की गयी इस जनसभा की परंपरा को राज्य निर्माण के बाद भी पार्टी ने जारी रखा है. परंपरागत तरीके से हजारों लोग रैली […]

संवाददाता, दुमका

झारखंड मुक्ति मोरचा का 38 वां स्थापना दिवस गुरुवार को उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. झारखंड राज्य के निर्माण के संकल्प के साथ शुरू की गयी इस जनसभा की परंपरा को राज्य निर्माण के बाद भी पार्टी ने जारी रखा है.

परंपरागत तरीके से हजारों लोग रैली के रूप में एसपी कॉलेज मैदान में एकत्रित हुए और वहां से महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की अगुवाई में गांधी मैदान की ओर रवाना हुए.

पोखरा चौक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस रैली में शामिल हुए. इससे पूर्व नेताओं ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया.

सादगी से हो रही सभा

इस बार झामुमो अपने लिट‍्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू के असामयिक निधन की वजह से कार्यक्रम को सादगी से मना रहा है. कार्यक्रम के ठीक सामने जहां सांस्कृतिक मंच हुआ करता था, वहां दिवंगत नेताओं की तस्वीरों पर श्रद्धापुष्प अर्पित किये जायेंगे. इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. पार्टी सुप्रीमो द्वारा झंडोत्तोलन के बाद सभा शुरू होगी.

एसपीटी-सीएनटी और स्थानीयता पर सरकार को घेरेगा झामुमो

इस बार की सभा में झामुमो के नेता, सांसद-विधायक रघुवर सरकार को एसपीटी-सीएनटी में संशोधन तथा जन भावनाओं के विपरीत बनाये गये स्थानीयता नीति को लेकर घेरने का काम करेगा. झामुमो इस बार जो प्रस्ताव पारित करेगा, उसमें भी ये मुद‍्दे प्रमुखता से शामिल होंगे.

राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जुटे नेता-समर्थक

इस जनसभा को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से नेता-कार्यकर्ता और समर्थक तो परंपरागत वेशभूषा और परंपरागत हथियारों के साथ पहुंचे हैं. गांधी मैदान में विशाल मंच से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन देर रात संबोधित करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि झामुमो की यह सभा शाम ढलने के बाद शुरू होती है और देर रात तक चलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें