ब्लैकबोर्ड पर फर्म का नाम लिखे जाने मामले में बीइइओ से स्पष्टीकरण

सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापक या शिक्षा विभाग के अधिकारी नपेंगे : डीसी दुमका : प्रभात खबर में छपी खबर ‘खास फर्म से ही खरीदें बेंच डेस्क’ मामले को संज्ञान में लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:00 AM

सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापक या शिक्षा विभाग के अधिकारी नपेंगे : डीसी

दुमका : प्रभात खबर में छपी खबर ‘खास फर्म से ही खरीदें बेंच डेस्क’ मामले को संज्ञान में लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. उपायुक्त ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कई प्रधानाध्यापक आधार पंजियन, बैंक खाता खुलावाने, बेंच डेस्क खरीदने आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में उदासीनता बरत रहे हैं और ऐसे प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों के वेतन निकासी पर भी पिछले कुछ माह से रोक लगा दी गयी है. श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने वाले प्रधानाध्यापक या शिक्षा विभाग के अधिकारी नपेंगे. सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में ही बेंच-डेस्क क्रय किया जाना है. ग्राम शिक्षा समिति इसमें लापरवाही बरतती है
तो उसे भी भंग करने की कार्रवाई की जायेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि जिले में योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही योजनाओं का कार्यान्वयन में समय बद्धता एवं गुणवत्ता को बनाये रखना भी अहम जिम्मेवारी है. इधर जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ये प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी है कि वे ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से स्थानीय रूप से किसी से भी डेस्क बेंच बनवाये.

Next Article

Exit mobile version