ट्रैक्टर से गिरकर किशोर की मौत

बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत खरबिला पंचायत अंतर्गत हिरणाडंगाल से सुग्गी जानेवाले रास्ते में ट्रैक्टर से गिरकर एक किशोर की मौत हो गयी. वह मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था. मृतक का नाम सुनील टुडू बताया जाता है. हथनंगा के एक ट्रैक्टर पर वह काम करता था. बालू उठाव के लिए ट्रैक्टर काफी तेज गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:52 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी थाना अंतर्गत खरबिला पंचायत अंतर्गत हिरणाडंगाल से सुग्गी जानेवाले रास्ते में ट्रैक्टर से गिरकर एक किशोर की मौत हो गयी. वह मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता था. मृतक का नाम सुनील टुडू बताया जाता है. हथनंगा के एक ट्रैक्टर पर वह काम करता था. बालू उठाव के लिए ट्रैक्टर काफी तेज गति में जा रहा था.

उबड़-खाबड़ रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से नाबालिग मजदूर डुमरी पहाड़ के पास मोड़ पर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलने के बाद एएसआइ पीपी चौबे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के शव एवं ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ईंट भट्टे एवं ट्रैक्टर में सैकड़ों नाबालिग बच्चे मजदूरी का काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version