दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 10 फरवरी को होने वाले जिलास्तरीय जनवेदना सम्मेलन को स्थगित कर दी गयी है. श्री सिंह ने कहा कि जनवेदना सम्मेलन के उपरांत सम्मेलन की तिथि निर्धारित की जायेगी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंडों में आयोजन की तिथि एवं पर्यवेक्षकों की घोषणा जिला कांग्रेस द्वारा की गयी. जिसमें 17 फरवरी को दुमका में अरबी खातून, प्रो मनोज अम्बष्ट, डाॅ सुशील मरांडी, 18 को जामा प्रखंड में डाॅ सुशील मरांडी, अरविंद कुमार, 19 को रामगढ़ प्रखंड में धनीराम बास्की,
भगवान दास मुर्मू, 20 को शिकारीपाड़ा में बसंती हेंब्रम, सागेन मुर्मू, 21 को काठीकुंड में मार्शल मरांडी, जमाल अंसारी, 22 को भगवान भगत, शमशाद अंसारी, 23 को रानीश्वर में युगल किशोर सिंह, माणिक महतो, 24 को सरैयाहाट में कुंदन पत्रलेख, रमणी कांत झा, 25 को मसलिया में तोबियस मरांडी, दिनेश दास, 26 को जरमुंडी में दिनेश दास एवं संजीत सिंह पर्यवेक्षक के नेतृत्व में होगी. वहीं महासचिव महेश राम चंद्रवंशी व संजीत सिंह को जिलास्तरीय समन्वय समिति के सदस्य मनोनित किया गया.
जो सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार नगर निकायों के अंतर्गत होल्डिंग टैक्स में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ 10 फरवरी को वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की जायेगी. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को मांग पत्र सौंपा जायेगा.