बस व ट्रक की टक्कर में बाल-बाल बचे यात्री
चालक केबीन में फंसा, स्थानीय लोगों ने निकाला नोनीहाट : रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य पथ अमरपुर गांव के पास बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है. हालांकि इस दुर्घटना में यात्री बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आयी है. दुमका से महगामा की ओर जा […]
चालक केबीन में फंसा, स्थानीय लोगों ने निकाला
नोनीहाट : रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य पथ अमरपुर गांव के पास बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है. हालांकि इस दुर्घटना में यात्री बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आयी है. दुमका से महगामा की ओर जा रही राधा माधव बस अमरपुर के पास भागलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर सेबस चालक स्टेरिंग में फंस गया. ग्रामीणों की मदद से निकाला जा सका. बस मालिक तपन ने बताया कि चालक को नोनीहाट में इलाज कराकर घर भेज दिया गया है.