असामाजिक तत्वों ने घर में लगायी आग, बाल-बाल बचे दंपत्ति
मसलिया : प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत मनोहरचक गांव के एक घर में बीते शनिवार की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा एक घर में आग लगा दी गयी. जिसमें वृद्ध दंपत्ति बाल-बाल बच गये. संबंध में मनोहरचक गांव के 72 वर्षीय वृद्ध जोहन सोरेन व पत्नी लखी टुडू हर दिन की तरह शनिवार की रात […]
मसलिया : प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत मनोहरचक गांव के एक घर में बीते शनिवार की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा एक घर में आग लगा दी गयी. जिसमें वृद्ध दंपत्ति बाल-बाल बच गये. संबंध में मनोहरचक गांव के 72 वर्षीय वृद्ध जोहन सोरेन व पत्नी लखी टुडू हर दिन की तरह शनिवार की रात को अपने घर में सोये हुए थे.
रात के करीब बारह बजे अचानक घर में आग दिखायी दी. आनन-फानन में वे सही सलामत घर से बाहर निकले. लोगों ने आशंका जतायी कि जमीन के लोभ में जलाकर मारने का प्रयास किया गया है. की सूचना पाकर प्रमुख दुलाली सोरेन पीड़ित दंपत्ति के घर पहुंचकर हाल पूछा. समाचार लिखे जाने तक थाना में घटना की शिकायत नहीं की गयी थी.