लापरवाह पदाधिकारियों पर गिरेगी गाज
मोमेंटम झारखंड सरकार की उपलब्धी है: मंत्री दुमका : समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने कहा कि मोमेंटम झारखंड सरकार की बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास आमजनताओं के लिए काफी गंभीर है. कहा कि सरकार ने जो वादा लोगों से की थी आज वह पूरा हो रहा है. सरकार की […]
मोमेंटम झारखंड सरकार की उपलब्धी है: मंत्री
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने कहा कि मोमेंटम झारखंड सरकार की बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास आमजनताओं के लिए काफी गंभीर है. कहा कि सरकार ने जो वादा लोगों से की थी आज वह पूरा हो रहा है. सरकार की हमेशा से यही प्रयास रहा है कि जनता को रोजगार व राज्य का विकास हो. इसके लिए सरकार एक नयी सोच के साथ मोमेंटम झारखंड ला रही है. इसमें कई विदेशी निवेशक झारखंड में अपना निवेश करेंगे. जिससे राज्य में युवाओं को रोजगार व समाज का विकास होगा.
कहा कि पूरा प्रयास रहेंगा कि संताल परगना के लिए मोमेंटम झारखंड का कुछ अंश ला सकुं. जिससे संताल परगना को अपना विकास करने में एक मदद हो सकें. मौके पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन, कार्यपालक अभियंता सुधाकांत झा,सहायक अभियंता रमेश कुमार, कनीय अभियंता गोपाल दास मौजूद थे.