profilePicture

हरिनारायण की 1 करोड़ 67 लाख की संपत्ति सील

प्रभात खबर टोलीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 7:20 AM

प्रभात खबर टोली

सोनारायठाढ़ी/देवघर : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने सोमवार को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास, तालाब और डेयरी फार्म को सील कर दिया. देवघर में बंपास टाउन स्थित दो मंजिला मकान को भी सील किया. इसके अलावा कई भू-खंडों पर भी टीम ने सरकारी बोर्ड लगाया और जब्ती संबंधी नोटिस चिपकाये हैं. इनकी कुल कीमत करीब एक करोड़ 67 लाख आंकी गयी है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, उनकी पत्नी सुशीला देवी और भाई संजय कुमार राय जेल में हैं.
सबसे पहले पैतृक आवास पहुंची टीम : इडी की टीम सबसे पहले दिन के करीब 1.45 बजे पूर्व मंत्री के सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास पहुंची. उनके आवास व डेयरी फॉर्म को सील कर दिया. इसके बाद आवास के पास बड़े तालाब में भी सरकारी संपत्ति के नाम का बोर्ड लगा कर उस पर नोटिस चिपकाया. इडी के सहायक निदेशक हरीश चंद्र ने बताया : पांच सदस्यीय टीम देवघर आयी है. पूर्व मंत्री की जो संपत्ति जब्त की गयी है, उसमें तालाब की कीमत 23.50 लाख, सोनारायठाढ़ी स्थित आवास की कीमत 10.35 लाख और डेयरी फॉर्म की कीमत 31.70 लाख है.
सोनारायठाढ़ी व देवघर में इडी की कार्रवाई
कहां-कहां की संपत्ति जब्त
सोनारायठाढ़ी स्थित पैतृक आवास, तालाब और डेयरी फार्म, देवघर के बंपास टाउन स्थित मकान, बाजला चाैक व नंदनपहाड़ महेशमारा के भू-खंड
इडी की टीम में कौन-कौन
इडी के सहायक निदेशक हरीश चंद्र, सहायक प्रवर्तन अधिकारी कुमारी पूर्णिमा, समीर चौधरी, सहायक प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष आनंद व प्रवर्तन पदाधिकारी अमित साहा.

Next Article

Exit mobile version