जिंदा जलाने की कोशिश, इलाजरत बताया, तेल डालकर लगा दी आग
दुमका : शहर के केवटपाड़ा पुराना दुमका निवासी रोहित कुमार को गुरुवार को ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की गयी. रोहित कुमार के शरीर में आग लगने से कमर के नीचे पूरा जल चुका है. श्री कुमार ने बताया कि खुट्टा बांध के पास सूरज कुमार साह जो डंगालपाड़ा का रहने वाला है. उसने ही […]
दुमका : शहर के केवटपाड़ा पुराना दुमका निवासी रोहित कुमार को गुरुवार को ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश की गयी. रोहित कुमार के शरीर में आग लगने से कमर के नीचे पूरा जल चुका है. श्री कुमार ने बताया कि खुट्टा बांध के पास सूरज कुमार साह जो डंगालपाड़ा का रहने वाला है. उसने ही मेरे शरीर पर तेल डाल कर माचिस मार दिया. आग लगाने वाला सूरज कुमार साह रोहित का रिश्ता में साला है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.