दिग्घी कैंपस में पद सृजन कमेटी की हुई बैठक

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की दिग्घी कैंपस में पद सृजन कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ कमर अहसन ने की. बैठक में विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न विषयों में पद सृजन कर राज्य सरकार से नियुक्ति का आग्रह करने की बात कही गयी. कला संकाय में जहां पद सृजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 7:05 AM

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की दिग्घी कैंपस में पद सृजन कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ कमर अहसन ने की. बैठक में विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न विषयों में पद सृजन कर राज्य सरकार से नियुक्ति का आग्रह करने की बात कही गयी. कला संकाय में जहां पद सृजित है,

उन विषयों के 3-3 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. एमबीए एवं एमसीए के लिए 7-7 पद सृजत को अनुशंसा हुई. जिसमें 1 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर एवं 4 असिटेंट प्रोसर की नियुक्ति होगी. विज्ञान सकायं के लिए एसपी महिला कॉलेज, आरडीबीएम कॉलेज, देवघर, एसपी कॉलेज, दुमका एवं मधुपुर कॉलेज मधुपुर के लिए 3-3 पद सृजित होंगे.

केद्रीय पुस्तकालय में चलने वाली कोर्स मास्टर ऑफ लाईब्रेरी साईंस एवं बैचलर ऑफ लाईब्रेरी साईंस दोनों विषयों में कुल सात शिक्षकों का पद सृजित करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार से करेगी. वहीं मानवशास्त्र एवं संताली विभाग के प्रत्येक कॉलेज में 3-3 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version