अभिषेक का हुआ मिस्टर इंडिया में चयन

26 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा फाइनल दुमका : गोड्डा के देवदाड़ बुटिकोड़ा निवासी राजेंद्र भगत के बेटे 18 वर्षीय अभिषेक कुमार का चयन मिस्टर इंडिया के फाइनल राउंड में हो चुका है. अभिषेक ने बताया कि उनका ओडिशन ऑनलाइन हुआ था. जिसके बाद वह सेमीफानल में पहुंचा. सेमीफानल में तीन राउंड पास करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 7:12 AM

26 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा फाइनल

दुमका : गोड्डा के देवदाड़ बुटिकोड़ा निवासी राजेंद्र भगत के बेटे 18 वर्षीय अभिषेक कुमार का चयन मिस्टर इंडिया के फाइनल राउंड में हो चुका है. अभिषेक ने बताया कि उनका ओडिशन ऑनलाइन हुआ था. जिसके बाद वह सेमीफानल में पहुंचा. सेमीफानल में तीन राउंड पास करने के बाद अंडर 25 में अपना नाम पक्का किया. जिसका फाइनल दिल्ली में 26 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. अभिषेक वर्तमान में रांची में रहकर आइटीआइ का तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि अपनी पांचवीं तक की पढ़ाई संत जोसेफ स्कूल दुमका में की और उनकी बाकी की शिक्षा रांची में हुई. कहा कि उनका घर दुमका के सोनवाडंगाल में भी है.

Next Article

Exit mobile version