24-25 को होगा खिलाड़ियों का चयन

मिशन ओलंपिक. प्रतिभा पहचान की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक ओलंपिक में मेडल पाने को लेकर पंचायत स्तर से खिलाड़ियों के चयन की रणनीति बनायी गयी है. दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मिशन ओलंपिक मेडल हेतु जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 7:13 AM

मिशन ओलंपिक. प्रतिभा पहचान की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

ओलंपिक में मेडल पाने को लेकर पंचायत स्तर से खिलाड़ियों के चयन की रणनीति बनायी गयी है.
दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मिशन ओलंपिक मेडल हेतु जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला नजारत पदाधिकारी, जिला खेलकूद संघ के सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सहित सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर बाल समागम में चयनित बच्चे उपस्थित थे.
श्री सिन्हा ने मिशन ओलंपिक मेडल के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य पूर्व में भी खेलकूद में अव्वल रहा है एवं सरकार का यह उद्देश्य है कि जमीनी स्तर पर ही खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभा की खोज कर उन्हें विशेषज्ञों की देख-रेख में विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराकर अगले ओलंपिक खेल हेतु तैयार किया जाय. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक चयन प्रक्रिया होगी. इसमें वैसे लड़के-लड़कियां भाग लेंगें जिनकी उम्र साढ़े आठ से 10 वर्ष तक की है. जिनका जन्म 31 मार्च 2007 से 30 सितम्बर 2008 के बीच हुआ हो, स्वस्थ एवं शारीरिक क्षमताओं से युक्त हो, कक्षा 3 अथवा 4 में अध्ययन कर रहा हो. उन्होंने निर्देश दिया कि 22 फरवरी 2017 को प्रत्येक प्रखंड संसाधन केन्द्र में उपरोक्त आयुवर्ग के बच्चे उपस्थित होंगें.
बच्चे अपने साथ झारखंड पते के आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे. आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर अभिभावक का आधार कार्ड एवं प्रासंगिक विवरणों से भरा हुआ फार्म के साथ उपस्थित होंगे. प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 200 लड़के-लड़कियां जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया जो दिनांक 24-25 फरवरी 2017 बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम,
जिला में पूर्वाह्न 10 बजे से आयोजित होगी, अपने अभिभावक के साथ भाग लेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में स्थित सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त आयु वर्ग के कक्षा 3 एवं 4 में अध्ययनरत बच्चों का प्रखंड स्तर पर चयन प्रक्रिया में भाग लेना एवं चयनित होने पर जिला स्तर पर भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. इस विषय की जानकारी हेतु वरूण कुमार, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ दुमका को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है. मौके पर शिक्षा विभाग व अन्य छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version