मोदी काल में सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदला

कांग्रेस का जनवेदना सम्मेलन सह संकट में है देश मोदी जी हो पेश कार्यक्रम का आयोजन, बोले नेता जामा : जामा प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साह की अध्यक्षता में जामा चौक पर जनवेदना सम्मेलन सह संकट में है देश मोदी जी हो पेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 7:14 AM

कांग्रेस का जनवेदना सम्मेलन सह संकट में है देश मोदी जी हो पेश कार्यक्रम का आयोजन, बोले नेता

जामा : जामा प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साह की अध्यक्षता में जामा चौक पर जनवेदना सम्मेलन सह संकट में है देश मोदी जी हो पेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह जामा प्रभारी डॉ सुशील मरांडी, लुसू हेंब्रम, महसचिव संजीत कुमार सिंह तथा मार्शल मरांडी उपस्थित थे. श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी और उनके कुनबे को कांग्रेस की कुर्बानी नहीं भूलनी चाहिए. कहा कि मोदी काल में नया कुछ नहीं केवल कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.
डॉ सुशील मरांडी ने कहा कि जनता के पैसों को लेकर मोदी सरकार पूंजीपितयों की झोली भरने में लगे हैं. प्रेम कुमार साह ने कहा कि देश के इतिहास में जब भी गैर कांग्रेसी सरकारें आयी अपनी ही काली करतूतों से गिरती रही है. मौके पर रामनाथ दर्वे, महावीर दर्वे, जयनारायण दर्वे, राजू साह, वामेश्वर पंडित, उत्तम पंडित, राखी देवी, सरस्वती देवी, जितेंद्र मोहली, चाया देवी, संजय यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version