101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

कार्यक्रम. बरमसिया दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू शिकारीपाड़ा : प्रखंड के बरमसिया पुराना दुर्गा मंदिर में रविवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए 101 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा पुराना दुर्गा मंदिर से निकाली गयी. कलश यात्रा मोहनपुर, कुशपहाड़ी, बरमसिया होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 1:08 AM

कार्यक्रम. बरमसिया दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू

शिकारीपाड़ा : प्रखंड के बरमसिया पुराना दुर्गा मंदिर में रविवार को तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए 101 कन्याओं की कलश शोभा यात्रा पुराना दुर्गा मंदिर से निकाली गयी. कलश यात्रा मोहनपुर, कुशपहाड़ी, बरमसिया होते हुए वारी लेकर वापस दुर्गा मंदिर पहुंचे. गायत्री पीठ हरिद्वार के आचार्य नेमी चन्द आर्या के नेतृत्व में पंकज कुमार, श्रीकांत पांडे ने महायज्ञ का शुभारंभ किया. आयोजनकर्ता बरमसिया गायत्री परिवार
के ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली गायत्री महायज्ञ के दौरान गायत्री पीठ हरिद्वार के आचार्य द्वारा प्रत्येक दिन प्रवचन व भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. इस महायज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए राजेन्द्र प्रसाद साह, संजय प्रसाद साह, नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित गायत्री परिवार के सदस्य विशेष भूमिका निभा रहे हैं.
हरिद्वार से आचार्य करेंगे प्रवचन, भक्ति गंगा में डुबकी लगायेंगे श्रद्धालु

Next Article

Exit mobile version