जेवीएम सुप्रीमो के पहुंचने से कार्यकर्ताओं को मिला हौसला: पिंटू
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के शिकारीपाड़ा विधानसभा में बीते दिन रविवार के दौरे से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ. पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने बताया कि शिकारीपाड़ा में कार्यकर्ता मिलन समारोह में रानीश्वर, काठीकुंड व शिकारीपाड़ा तीनों प्रखंड से कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है, […]
दुमका : झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के शिकारीपाड़ा विधानसभा में बीते दिन रविवार के दौरे से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ. पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य पिंटू अग्रवाल ने बताया कि शिकारीपाड़ा में कार्यकर्ता मिलन समारोह में रानीश्वर, काठीकुंड व शिकारीपाड़ा तीनों प्रखंड से कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी और मजबूत स्थिति में होगी. विपक्षी दलों द्वारा झाविमो को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन उनके मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे. श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की स्थिति मजबूत है आने वाले चुनाव में जनता विरोधियों को जबाब देगी. मिलन समारोह को देख विरोधियों को सोचने को मजबूर हैं.