ट्रैक्टर की चपेट में आकर बालक जख्मी
दुमका : दुमका-हवाई अड्डा मार्ग पर लखीकुंडी पंचायत भवन के ठीक सामने एक ट्रैक्टर के सामने आ जाने से साइकिल सवार बालक घायल हो गया. जिसे निकट के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक बंदरजोरी का रहने वाला अभिषेक अपने दो मित्रों के साथ अपनी-अपनी साइकिल से जा रहा […]
दुमका : दुमका-हवाई अड्डा मार्ग पर लखीकुंडी पंचायत भवन के ठीक सामने एक ट्रैक्टर के सामने आ जाने से साइकिल सवार बालक घायल हो गया. जिसे निकट के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक बंदरजोरी का रहने वाला अभिषेक अपने दो मित्रों के साथ अपनी-अपनी साइकिल से जा रहा था.
वहीं बंदरजोरी की ओर से एक ट्रैक्टर अपने टेलर में बालू लादकर जा रहा था. साथ-साथ तीनों साइकिल सवार में अचानक से अभिषेक के साइकिल अनियंत्रित हो गयी. ट्रैक्टर चालक ने उसे बचाने के लिए ब्रेक भी लगाया और गाड़ी को काफी साइड भी करने की कोशिश की. इस दौरान अभिषेक के दोनों मित्र सड़क के बगल में तीन-चार फीट गहरे गड्ढे में साइकिल सहित लुढ़क गये. अभिषेक के पैर में गंभीर चोट आयी है. उसके साईकिल को ट्रैक्टर के पहिये ने रौंद दिया था. स्थानीय लोगों की मदद से अभिषेक को अस्पताल भेजा गया. ट्रैक्टर के चालक को भी उसका इलाज कराने के लिए साथ भेजा गया है.