बैगनथरा में बस पलटी, दस घायल

दुर्घटना. ट्रक से बचने के क्रम में नियंत्रण खोया नोनीहाट बासुकिनाथ : नोनीहाट मुख्य मार्ग पर मोतिहारा नदी के समीप जरमुंडी थाना अर्न्तगत बैगनथारा गांव के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना शनिवार के सुबह 9 बजे की है. सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 4:27 AM

दुर्घटना. ट्रक से बचने के क्रम में नियंत्रण खोया

नोनीहाट बासुकिनाथ : नोनीहाट मुख्य मार्ग पर मोतिहारा नदी के समीप जरमुंडी थाना अर्न्तगत बैगनथारा गांव के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना शनिवार के सुबह 9 बजे की है. सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों को जरमुंडी सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया. घायलों में पोड़ैयाहाट अमड़ा कनोली गांव निवासी गीता देवी उम्र 50 वर्ष पति जगदीश यादव, सरैयाहाट के कोरधा निवासी उर्मिला हेम्ब्रम 14 वर्ष पिता सुरेश हेम्ब्रम, संकरी फुलवार गांव के अनिता देवी 22 वर्ष पति मुकेश साह, बसंती देवी 26 वर्ष पति मनोज साह, चंदना कुमारी 8 वर्ष पिता मनोज साह शामिल हैं.
इनके अलावा नोनीहाट के मुन्ना दास, सुधा देवी, संजना कुमारी, मनीष दास, कंचन कुमारी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने वाहन को जब्त कर अपने कब्जे में कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हैं. बताया जा रहा है कि एक बालू लदे ट्रक से बचने के क्रम में बासुकिनाथ की ओर जा रही यह बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस वाहन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे और रामगढ़ से बासुकिनाथ जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version