रैयतों ने जताया जबरदस्त विरोध
मसलिया के ग्रामीणों ने बिना भूमि अधिग्र्रहण किये सड़क निर्माण कार्य कराये जाने का विरोध जताया है. इस बाबत क्षेत्र के रैयत सीएम सहित कई आलाधिकारियों को भी इससे अवगत करा चुके हैं. रैयतों का आरोप है कि बगैर किसी सूचना के उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. दुमका : देवघर […]
मसलिया के ग्रामीणों ने बिना भूमि अधिग्र्रहण किये सड़क निर्माण कार्य कराये जाने का विरोध जताया है. इस बाबत क्षेत्र के रैयत सीएम सहित कई आलाधिकारियों को भी इससे अवगत करा चुके हैं. रैयतों का आरोप है कि बगैर किसी सूचना के उनकी जमीन पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
दुमका : देवघर जिले के पालाजोरी से दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के बसमत्ता तक सड़क निर्माण कार्य में संताली बेदिया एवं सागबेहरी गांव में बिना भूमि अधिग्रहण किये रैयतों की जमीन पर आरइओ देवघर द्वारा सड़क बनवाये जाने के मामले में सोमवार को ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया तथा थोड़ी देर के लिए काम बंद करा दिया. रैयतों ने मामले से मुख्यमंत्री, कल्याण मंत्री, आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा मसलिया के थाना प्रभारी को भी अवगत कराया है. रैयतों ने दिये गये ज्ञापन में कहा है कि उनकी जमीन पर बिना सूचना के सड़क बनवायी जा रही है. इसके लिए किसी भी तरह से जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है.
रैयतों के मुताबिक उनके पास सीमित जमीन है, बावजूद बिना मुआवजा दिये कार्य कराया जा रहा है. रैयतों ने कहा कि वे भी चाहते हैं विकास हो, लेकिन रैयतों के हितों की अनदेखी कर नहीं. रैयत भविश्वर मरांडी, देवा मरांडी, सेवाधन मरांडी, सुनीलाल मरांडी, जियाराम मरांडी, शिवधन मरांडी, मेलन मरांडी, सूरजमुनी मुर्मू, अनीता टुडू, प्रकाश मरांडी, बिटिया सोरेन, सोकोदी मुर्मू, साधु सिंह, उगनी देवी, सुरेश राय, मंजू देवी, सुरेश राय, हरि प्रसाद राय, माला देवी आदि ने विभागीय पदाधिकारी व संवेदक पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.