साक्षरता व स्वच्छता के प्रति महिलाएं बनें संवेदनशील

बासुकिनाथ : साक्षर भारत अभियान के तहत चोरखेदा पंचायत भवन जरमुंडी में प्रेरकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम वैद्य की अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्री वैद्य ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शिक्षा, साक्षरता एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:16 AM

बासुकिनाथ : साक्षर भारत अभियान के तहत चोरखेदा पंचायत भवन जरमुंडी में प्रेरकों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक घनश्याम वैद्य की अध्यक्षता में हुई. जिसमें श्री वैद्य ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शिक्षा, साक्षरता एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. महिला रैली, खेलकूद प्रतियोगिता एवं महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा का आयोजन कराये जाने का निर्देश सभी प्रेरकों को दिया गया. शत प्रतिशत महिलाओं को साक्षर बनाने एवं पॉलिथीन मुक्त प्रखंड बनाने पर भी चर्चा की गयी.

पॉलिथीन से होनेवाले नुकसान के बारे में प्रेरकों को जानकारी दिया गया. साक्षरता समिति के बीपीएम ने कहा कि शिक्षा जीवन की ज्योति है. इसलिए सभी को साक्षर होना जरूरी है. बिना शिक्षा के किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है. उन्होंने सभी प्रेरकों को जिम्मेदारी पूर्वक अभियान की सफलता के लिए कार्य करने की बात कही. प्रखंड साक्षरता प्रबंधक ने साक्षर भारत कार्यक्रम के सभी विंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. सभी प्रेरकों से बेहतर तरीके से पठन पाठन कराने की बात कही. वीटी को बुनियादी शिक्षा, मुलभूत शिक्षा एवं इस अभियान से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. मौके पर प्रेरक एवं वीटी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version