पुलिया निर्माण में न्यूनतम मजदूरी नहीं देने की शिकायत

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरजोड़ा पंचायत के फुलजोरा जारिया में बन रहे टू स्पेन पुलिया में जमकर अनियमितता बरता जा रहा है. कार्य विशेष प्रमंडल के अंतर्गत लगभग 25 लाख की लागत से बन रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के पेटी कांट्रेक्टर द्वारा सरकारी मजदूरी दर न देकर 160 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:17 AM

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदरजोड़ा पंचायत के फुलजोरा जारिया में बन रहे टू स्पेन पुलिया में जमकर अनियमितता बरता जा रहा है. कार्य विशेष प्रमंडल के अंतर्गत लगभग 25 लाख की लागत से बन रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के पेटी कांट्रेक्टर द्वारा सरकारी मजदूरी दर न देकर 160 रूपया भुगतान किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण कार्य में घटिया किस्म के लोकल पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीण चुन्नु मुर्मू, तालको मुर्मू, मशीचरण मुर्मू, पकु मुर्मू, बिटियां मुर्मू, आदि मजदूरों ने बताया कि कार्यस्थल पर अबतक योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. पुलिया में बगल से ही पत्थर लाकर लगाया जा रहा है और मजदूरी 160 रुपये मिलता है. इस संबंध में विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता रामाकांत ने बताया कि सरकारी मजदूरी का नया दर 221.60 रुपया है. संवेदक राजेश गुप्ता ने बताया कि इस्टीमेट के हिसाब से काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version