ट्रक चालकों से रंगदारी मांगते एक धराया

दुमका : दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नवनिर्मिज रिंग रोड से गुजर रहे भारी वाहनों और ट्रक चालकों से रंगदारी वसूलने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को मौके पर से धर दबोचा, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 6:17 AM

दुमका : दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नवनिर्मिज रिंग रोड से गुजर रहे भारी वाहनों और ट्रक चालकों से रंगदारी वसूलने की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को मौके पर से धर दबोचा, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसने अपना नाम मो राज (29) पिता का नाम रियाज अली इंदिरा नगर जरुवाडीह बताया है. उसने अपने दो सहयोगियों शमशाद खान उर्फ फकीरा तथा भोला पंडित के नाम का भी खुलासा किया है.

भोला व फकीरा भी जरुवाडीह-इंदिरानगर के ही रहने वाले हैं.

बाइक की चोरी: दुमका. दुमका नगर थाना क्षेत्र में कचहरी परिसर से एक मोटरसाइकिल सोमवार को चोरी हो गयी. यह मोटरसाइकिल सुप्रिय दासगुप्त वतन की थी. वे निजी कार्य से कचहरी परिसर पहुंचे थे. काम के बाद लौटे, तो उनकी टीवीएस मोटरसाइकिल गायब थी. खोजबीन करने पर बाइक का पता नहीं चला. कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version