19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के मोहनपुर के उदयपुर गांव का रहने वाला था वैन चालक

शव काे जमीन से निकालकर करायी पहचान जियाजोर समीप चार मार्च को बरामद किया गया था शव धारदार हथियार से वार कर की गयी थी हत्या तीन मार्च को घर से वैन को किराया चलाने देवघर गया था कारू शाम से मोबाइल मिल रहा था स्विच ऑफ काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी का मामला कराया […]

शव काे जमीन से निकालकर करायी पहचान

जियाजोर समीप चार मार्च को बरामद किया गया था शव
धारदार हथियार से वार कर की गयी थी हत्या
तीन मार्च को घर से वैन को किराया चलाने देवघर गया था कारू
शाम से मोबाइल मिल रहा था स्विच ऑफ
काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज
सरैयाहाट : भलुवा मोड़ तालझारी मार्ग स्थित जियाजोर गांव के पास चार मार्च को बरामद की गयी एक पुरुष के शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतक की हत्या धारदार हथियार से वार कर हुई थी. मृतक की पहचान पंचू यादव उर्फ कारू यादव के रूप में हुई है. वह देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के उदयपुर गांव का रहने वाला था. गुरुवार को मृतक के पुत्र सचिन कुमार ने सरैयाहाट थाना में रखे कपड़े व जूते से पिता की पहचान की थी. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को उसके पिता अपने पिकअप वैन से हर दिन की तरह घर से किराये के लिए देवघर स्टैंड गये थे, फिर देर शाम से मोबाइल ऑफ मिलने लगा.
इधर-उधर काफी खोजबीन की परंतु कुछ भी पता नहीं लगा. छह मार्च को उनके परिजनों ने मोहनपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पिकअप वैन का नंबर JH15 M 2809 है, जो डेढ़ वर्ष पूर्व खरीदी गयी थी. सरैयाहाट पुलिस ने पहचान न हो पाने पर 6 मार्च को गुरुनाथ पहाड़ी के पास शव को दफना दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें