देवघर के मोहनपुर के उदयपुर गांव का रहने वाला था वैन चालक

शव काे जमीन से निकालकर करायी पहचान जियाजोर समीप चार मार्च को बरामद किया गया था शव धारदार हथियार से वार कर की गयी थी हत्या तीन मार्च को घर से वैन को किराया चलाने देवघर गया था कारू शाम से मोबाइल मिल रहा था स्विच ऑफ काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी का मामला कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:37 AM

शव काे जमीन से निकालकर करायी पहचान

जियाजोर समीप चार मार्च को बरामद किया गया था शव
धारदार हथियार से वार कर की गयी थी हत्या
तीन मार्च को घर से वैन को किराया चलाने देवघर गया था कारू
शाम से मोबाइल मिल रहा था स्विच ऑफ
काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज
सरैयाहाट : भलुवा मोड़ तालझारी मार्ग स्थित जियाजोर गांव के पास चार मार्च को बरामद की गयी एक पुरुष के शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतक की हत्या धारदार हथियार से वार कर हुई थी. मृतक की पहचान पंचू यादव उर्फ कारू यादव के रूप में हुई है. वह देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के उदयपुर गांव का रहने वाला था. गुरुवार को मृतक के पुत्र सचिन कुमार ने सरैयाहाट थाना में रखे कपड़े व जूते से पिता की पहचान की थी. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को उसके पिता अपने पिकअप वैन से हर दिन की तरह घर से किराये के लिए देवघर स्टैंड गये थे, फिर देर शाम से मोबाइल ऑफ मिलने लगा.
इधर-उधर काफी खोजबीन की परंतु कुछ भी पता नहीं लगा. छह मार्च को उनके परिजनों ने मोहनपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पिकअप वैन का नंबर JH15 M 2809 है, जो डेढ़ वर्ष पूर्व खरीदी गयी थी. सरैयाहाट पुलिस ने पहचान न हो पाने पर 6 मार्च को गुरुनाथ पहाड़ी के पास शव को दफना दिया था.

Next Article

Exit mobile version