पत्नी को विदा न करने पर सास का सिर फोड़ा
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के संताली टोला में कसियादुम के रहने वाले एक युवक नुनुवा सोरेन ने अपनी सास का सिर फोड़ उसे घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक वह पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था, पर सास दुलड़ सोरेन ने उसकी विदाई नहीं की. उग्र होकर दामाद नुनुवा सोरेन ने अपनी सास का […]
रामगढ़ : थाना क्षेत्र के संताली टोला में कसियादुम के रहने वाले एक युवक नुनुवा सोरेन ने अपनी सास का सिर फोड़ उसे घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक वह पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था, पर सास दुलड़ सोरेन ने उसकी विदाई नहीं की. उग्र होकर दामाद नुनुवा सोरेन ने अपनी सास का सिर फोड़ दिया. बताया गया कि पत्नी शीला मरांडी के साथ वह अक्सर मारपीट करता था. इसलिए वह भागकर मायके आ गयी थी. जिसके बाद वह विदा कराने ससुराल आ धमका. सास दुलाड़ सोरेन ने रामगढ़ थाने में शिकायत की है. उसका इलाज रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.