लाठी से पीटकर अधेड़ की हत्या

दुमका : आपसी विवाद में लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिये गये एक शख्स की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक का नाम रसीलाल टुडू (60) था. मृतक जामा प्रखंड के ठेकहा गांव का निवासी था. नगर थाना पुलिस के समक्ष मृतक के पुत्र अनिल टुडू ने बयान दिया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 1:18 AM

दुमका : आपसी विवाद में लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिये गये एक शख्स की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक का नाम रसीलाल टुडू (60) था. मृतक जामा प्रखंड के ठेकहा गांव का निवासी था. नगर थाना पुलिस के समक्ष मृतक के पुत्र अनिल टुडू ने बयान दिया है कि उसके पिता की हत्या लाठी-डंडा से पीटे जाने की वजह से हुई है.

पुत्र अनिल की माने तो पुराने विवाद में गांव के ही बजूम सोरेन ने उसके घर आया था. उसी दौरान घात लगाये बैठे रुसीलाल टुडू ने उसके पिता पर लाठी से वार कर जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में रसीलाल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नगर थाना पुलिस मृतक के पुत्र के फर्द बयान को कार्रवाई के लिए जामा थाना भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version