नाले में गिरकर दो वर्षीय बच्ची की मौत

रोष. स्लैब नहीं रहने से हुआ हादसा, मुहल्लेवासियों ने किया चार घंटे तक रोड जाम घर से गायब होने के बाद बच्ची को घरवाले ने काफी खोजबीन की थी. मगर क्या पता था कि उसकी मौत हो चुकी है. दुमका : मंगलवार को लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची का शव उसके घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 5:03 AM

रोष. स्लैब नहीं रहने से हुआ हादसा, मुहल्लेवासियों ने किया चार घंटे तक रोड जाम

घर से गायब होने के बाद बच्ची को घरवाले ने काफी खोजबीन की थी. मगर क्या पता था कि उसकी मौत हो चुकी है.
दुमका : मंगलवार को लापता हुई दो साल की मासूम बच्ची का शव उसके घर के पास नाली में पाया गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे के लिए दुधानी-रसिकपुर रोड को जाम कर दिया. लोग नाली निर्माण कराने वाले संवेदक व विभाग के कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि नाली में स्लैब लगा होता तो बच्ची नाली में नहीं डुबती. राखाबानी निवासी द्वारिका मंडल की 2 वर्षीय बेटी कुमुद कुमारी शाम से लापता थी, जिसके बाद उसकी खोजबीन के लिए शहर में माइकिंग करायी गयी थी.
लोगों को समझाने पहुंचे नगर थाना पुलिस बल को ग्रामीणों ने खुले एवं कचरे भरे नाले को दिखा आक्रोश व्यक्त किया. पुलिस जवानों के आग्रह के बावजूद ग्रामीणों ने जाम नहीं हटाया. अंत में थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर बिष्णु प्रसाद चौधरी एवं पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लगभग 10 बजे जाम हटवाया.
बता दें कि खोजबीन के बाद घर के मुख्य द्वार के समीप नाले में उसे डूबा पाया गया. परिजन ने देर रात उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था.
मंगलवार से लापता थी बच्ची, इलाके में की गयी थी माइकिंग

Next Article

Exit mobile version