असंगठित मजदूर जल्द करायें पंजीयन
पहल. भारतीय मजदूर संघ ने मजदूरों से की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने की अपीलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई […]
पहल. भारतीय मजदूर संघ ने मजदूरों से की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने की अपील
दुमका : भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक दुमका प्रखंड के केशियाबहाल में निर्मल मंडल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संघ के जिला मंत्री शिवशंकर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिला मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि मजदूरों का जीवन यापन जिस गरीबी अवस्था में गुजरता है उसमें कभी किसी के साथ आकस्मिक घटना या दुर्घटना हो जाती है तो मजदूर का परिवार बेसहारा और असहाय हो जाता है. ऐसी परिस्थिति से उबारने के लिए सरकार ने असंगठित मजदूरों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चला रखी है, लेकिन इसका लाभ तभी मिल पाता है, जब असंगठित मजदूरों ने जिला श्रम विभाग में अपना पंजीयन कराया हो.
पंजीकृत असंगठित मजदूरों की दुर्घटना से मृत्यु हो जाने पर एक लाख सरकारी सहायता मिलती है, जबकि सामान्य मृत्यु हो जाने पर 30 हज़ार रुपये तथा एक अंग भंग या आंशिक अपंगता होने पर 37,500 रुपये, दो अंग भंग या पूर्ण अपंगता होने पर 75000 रुपये, असाध्य रोगों से ग्रसित होने पर मेडिकल बोर्ड की अनुसंसा पर इलाज खर्च की प्रति पूर्ति, बंधुवा मजदूर होने की प्रमाणिकता पर 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि पंजीकृत असंगठित मजदूरों को मिलती है. श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए निरंतर कार्य कर रही है. बैठक में मनोज साहा, सरोज मंडल, उत्तम कुमार, हेमंती देवी, यमुना देवी, लीला देवी, अनिल मरांडी, कांति देवी, परशुराम मंडल आदि मौजूद थे.