दुमका : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं झामुमो अपनी-अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास 29 एवं 30 मार्च को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधी बात करेंगे. यह जानकारी भाजपा नेता प्रवीण प्रभाकर ने दी है. मुख्यमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों व योजनाओं से अवगत करायेंगे.
वहीं झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेनदुमकापहुंचगये हैं. सभी विधायकों, पूर्व विधायकों को चुनावी चर्चा के लिए आज शाम बुलाया गया है और बैठक कर लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक में सभी लोगों को चुनाव से जुड़ी अलग-अलग जिम्मेवारियां भी सौंपी जायेंगी. 31 मार्च से झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन भी चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गयी लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा ने हेमलाल मुर्मू को और झामुमो ने साइमन मरांडी को मैदान में उतारा है.