हेमंत ने बैठक कर बनायी रणनीति

तैयारी. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो की बैठक हुई निर्वाचन आयोग से झामुमो ने की शिकायत झामुमो ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री द्वारा लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के दौरान साहिबगंज में आगमन को लेकर शिकायत की है तथा कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन का मुख्य उद‍्देश्य विधानसभा उप चुनाव को सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:05 AM

तैयारी. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो की बैठक हुई

निर्वाचन आयोग से झामुमो ने की शिकायत
झामुमो ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री द्वारा लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के दौरान साहिबगंज में आगमन को लेकर शिकायत की है तथा कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन का मुख्य उद‍्देश्य विधानसभा उप चुनाव को सरकारी तंत्र व राशि का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित करने की है.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट‍्टाचार्य ने आयोग से पीएम के 6 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं योजनाओं के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए 9 अप्रैल को चुनाव के बाद उनके कार्यक्रम की तिथि सुनिश्चित कराने की मांग की है. श्री भट‍्टाचार्य ने इस पत्र में आचार संहिता के दौरान ही दुमका में 17 मार्च को भाजपा के प्रमंडलीय सम्मेलन में सीएम रघुवर दास द्वारा अनेक तरह की घोषणायें करने की भी शिकायत की है.
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रमुख नेताओं की अहम बैठक सोमवार की रात शिबू सोरेन के दुमका स्थित आवास में कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी नेताओं ने अपनी परंपरागत सीट के रूप में लिट‍्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव तैयारी की रणनीति बनायी. बैठक में तमाम नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. रात सवा नौ बजे तक चली इस बैठक में राजमहल के सांसद विजय हांसदा,
इस क्षेत्र के वरीय विधायकों में महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, नाला विधायक रविंद्र महतो, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन, जगन्नाथ महतो, दीपक बिरुआ, कृष्णा गगरई, नियेल पूर्ति, पूर्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी, लोबिन हेंब्रम, शशांक शेखर भोक्ता आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा. बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, दुमका जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव शिवा बास्की, गोड‍्डा जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, जामताड़ा जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, वासुदेव सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version