सीएम रघुवर दास को गोपीकांदर में दिखाया गया काला झंडा, SPT-CNT एक्ट में संशोधन वापस लेने की मांग

undefined दुमका : झारखंड के सीएम रघुवर दासलिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र आज चुनाव प्रचार करने पहुंचे. लिट्टीपाड़ा विधानसभाक्षेत्र के गोपीकांदरमें रघुवर दास चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्हें काला झंडा दिखाया गया. बताया जा रहा है कि एसपीटी-सीएनटी एक्टमें संशोधन वापस लेने की मांग को लेकर एक महिला नेजनसभा के बीच से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 2:00 PM

undefined

दुमका : झारखंड के सीएम रघुवर दासलिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र आज चुनाव प्रचार करने पहुंचे. लिट्टीपाड़ा विधानसभाक्षेत्र के गोपीकांदरमें रघुवर दास चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्हें काला झंडा दिखाया गया. बताया जा रहा है कि एसपीटी-सीएनटी एक्टमें संशोधन वापस लेने की मांग को लेकर एक महिला नेजनसभा के बीच से काला झंडा दिखाया.

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मूर्मू को वोट देने की अपील की. गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीति गरमायी हुई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है. भाजपा की ओर से जहां हेमलाल मूर्मू मैदान में हैं, वहीं झामुमो ने साइमन मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है. लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो विधायक अनिल मूर्मू का आकास्मिक निधन हो जाने के बाद खाली हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version