Loading election data...

झारखंड के सीएम फोटो कॉपी की तरह, दिल्ली-यूपी वाला फैसला अगले दिन यहां होता है : हेमंत सोरेन

undefined दुमका : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं मुख्य विपक्ष झामुमो में शब्दोंके तीर खूब चल रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कल के कटाक्ष के बाद आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन पर राजनीतिक हमला बोला है. हेमंत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फोटो काॅपी हैं. जो काम दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:51 PM
undefined


दुमका : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं मुख्य विपक्ष झामुमो में शब्दोंके तीर खूब चल रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कल के कटाक्ष के बाद आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उन पर राजनीतिक हमला बोला है. हेमंत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री फोटो काॅपी हैं. जो काम दिल्ली व यूपी में होता है, वह अगले दिन झारखंड में होता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रबर स्टांप की तरह हैं.


उन्होंने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि ये लोग (राज्य सरकार) खुद महानज के हिस्से हैं. अभी झारखंड में हाथी उड़ाओ अभियान हुआ, जिसमें 400 करोड़ों रुपये खर्च हुए. हेमंत ने लिट्टीपाड़ा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर 2016 मेंएकअफसर ने प्राथमिकी दर्ज करायी,लेकिन इस मामले में क्या कार्रवाई हुई.

उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, गैंगवार, बलात्कार यही हो रहा है. उन्होंने लिट्टीपाड़ा को सबसे पिछड़ा प्रखंड बताये जाने पर जवाबी सवाल उठाया कि क्या विकास विधायक मद से होता है? उन्होंने कहा कि पहाड़िया बटालियन की नियमावली मेरी सरकार ने बनायी, जिस जलापूर्ति योजना की बात ये करते हैं उसकी शुरुआत हमने की.


उन्होंने कहा कि गुरुजी का नाम लेना अब इनके लिए मजबूरी है. उनका नाम लिये बिना झारखंड की धरती पर पैर नहीं रख सकते. हेमंत सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुरुजी आयेंगे और अपना काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version