दुमका :दुमकाका साजन कुमार शर्मा नामक एक लड़का लापता है. इस बच्चे की उम्रछह सालहै और यह ग्राम – पेटसार(नोनिहाट) ब्लॉक-जरमुंडी, जिला-दुमका का रहनेवाला है. यह 29 मार्च, 2017 की शाम से अपने घर से लापता है. इसके परिजन काफी परेशान हैं. अगर किसी कोइसका पता चले तो मोबाइल नंबर – 7209747256 पर संपर्क करसूचनादी जा सकती है.
दुमका का छह साल का बच्चा लापता, पता चले तो इस नंबर पर करें सूचित
दुमका :दुमकाका साजन कुमार शर्मा नामक एक लड़का लापता है. इस बच्चे की उम्रछह सालहै और यह ग्राम – पेटसार(नोनिहाट) ब्लॉक-जरमुंडी, जिला-दुमका का रहनेवाला है. यह 29 मार्च, 2017 की शाम से अपने घर से लापता है. इसके परिजन काफी परेशान हैं. अगर किसी कोइसका पता चले तो मोबाइल नंबर – 7209747256 पर संपर्क करसूचनादी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है